Shimla: ढली-कैथलीघाट फोरलेन किनारे धड़ल्ले से बिक रही जमीन, बेनामी सौदों की आशंका
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कालका-शिमला फोरलेन के ढली से कैथलीघाट तक बड़े पैमाने पर हो रही निजी जमीन की खरीद-फरोख्त पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। कृषि भूमि समेत बाकी निजी जमीन की बिक्री पर नजर रखने और बेनामी सौदों (कानूनी मालिक कोई और होता है) की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने हर रजिस्ट्री को चेक करने के निर्देश दिए हैं। एक बीघा या इससे ज्यादा जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में खरीदार दोनों को उपायुक्त कार्यालय बुलाकर रिपोर्ट ली जा रही है। इसमें भूमि के मालिक से पूछा जा रहा है कि क्यों और किस कारण जमीन बेच रहे हैं। खरीदार से भूमि खरीद का कारण पूछा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 10:22 IST
Shimla: ढली-कैथलीघाट फोरलेन किनारे धड़ल्ले से बिक रही जमीन, बेनामी सौदों की आशंका #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #DhaliKaithlighatFourlane #SubahSamachar
