Health Risk: शादीशुदा लोगों के मोटे होने का खतरा तीन गुना अधिक, पर क्या है इसकी वजह? आप भी तो नहीं हैं शिकार
आज के समय में कहा जाए कि मोटापा आपके लिए अभिशाप है, तो ये गलत नहीं होगा। जिस तरह से सभी उम्र के लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं, ये कई प्रकार की बीमारियों का बोझ भी बढ़ाता जा रहा है। हृदय रोग हो या डायबिटीज, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हों या कैंसर जैसे घातक बीमारी, सभी के लिए मोटापे को एक बड़ा जोखिम कारक माना जाताहै। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों को अपने वजन को लेकर गंभीरता दिखाने की जरूरत है, अगर इसे कंट्रोल न किया गया तो आने वाले दशकों में आपके गंभीर बीमारियों की चपेट में आने का खतरा काफी बढ़ जाता है। लाइफस्टाइल और खान-पान में गड़बड़ी को बढ़ते वजन के लिए प्रमुख कारक माना जाता रहा है। इसके अलावा कुछ प्रकार की अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्याएं भी आपके वजन को बढ़ासकती हैं। पर क्या आप जानते हैं कि शादीशुदा लोगों मेंमोटापे का खतरा अधिक रहता है विवाह के बाद वजन बढ़ने केक्या कारण हो सकतेहैं इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है, आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं। (ये भी पढ़िए- वजन घटाने के लिए काफी चर्चा में है OMAD डाइट, जानिए आप कैसे पा सकते हैं इसका लाभ)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 12:30 IST
Health Risk: शादीशुदा लोगों के मोटे होने का खतरा तीन गुना अधिक, पर क्या है इसकी वजह? आप भी तो नहीं हैं शिकार #HealthFitness #International #ObesityRiskAfterMarriage #ReasonsForWeightGain #ObesityRiskFactors #शादीकेबादवजनबढ़नेकाकारण #मोटापाऔरशादीकासंबंध #SubahSamachar