Rewari News: इनसे सीखें...विसर्जन न कर मंदिर में पुनर्स्थापित करेंगे गणेशजी की प्रतिमा
रेवाड़ी। शहर की प्रमुख कॉलोनी टीपी स्कीम-9 में आठवें श्री गणेशोत्सव की शुरुआत गणपति पूजन व कलश यात्रा से हुई। प्रेरक बात ये है कि गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित न कर मंदिर में पुनर्स्थापित किया जाएगा।श्रद्धालुओं ने ढोल की धुन पर नाचते गाते कॉम्पलेक्स परिसर के निकट स्थित भव्य पंडाल में धातु की प्रतिमा स्थापित की। कलश यात्रा में 311 महिलाओं ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया। कलश यात्रा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।समिति के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि गौतम नगर स्थित श्री विश्वनाथ शिव मंदिर में समिति संरक्षक सतीश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल व अनिल सैनी ने सपत्नीक कलश पूजन व गणपति पूजन का मांगलिक विधान संपन्न किया। अशोक गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर गणपति शोभायात्रा व कलश यात्रा की शुरुआत की। बैंडबाजे की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालुओं का हुजूम कार्यक्रम स्थल पहुंचा। जल प्रदूषण रोकने के लिए प्रतिमा विसर्जन न करके मंदिर में पुनः स्थापित करने की समिति की पहल को सराहा गया। समिति प्रधान विनय मलिक के मार्गदर्शन में समिति पदाधिकारियों और सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। महिला समिति प्रधान के मार्गदर्शन में निकली कलशयात्रा में टीपी स्कीम के अतिरिक्त सज्जन कालोनी, गौतम नगर व सुभाष नगर की 311 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा के समापन पर विशाल भंडारे आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:19 IST
Rewari News: इनसे सीखें...विसर्जन न कर मंदिर में पुनर्स्थापित करेंगे गणेशजी की प्रतिमा #News #SubahSamachar