Siddharthnagar News: कंडम वाहन में कर रहे लंबी यात्रा
-डुमरियागंज और इटवा क्षेत्र में हावी हैं निजी बस संचालक, लंबी रूट पर भरते हैं फर्राटा-डुमरियागंज में लखनऊ, कानपुर दिल्ली, मुंबई के लिए चला रहे बस, यात्रियों से भी करते हैं तकरारसंवाद न्यूज एजेंसीभनवापुर। क्षेत्र के इटवा व डुमरियागंज से बड़ी संख्या में निजी बसों के साथ ही लग्जरी कारों का संचालन लखनऊ के लिए हो रहा है। परिवहन निगम के जिम्मेदारों की मेहरबानी से निजी बस संचालकों की मनमानी के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।निजी बस संचालकों के चालक व कंडेक्टर आए दिन यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि यात्रियों को अपनी मर्जी से जहां चाहें उतार देते हैं, जिसका विरोध करने पर पिटाई भी करने से नहीं चूक रहे हैं। लोगों के मुताबिक सेटिंग पर पूरा काम चलता है। इसलिए अनफिट और बिना परमिट वाले वाहन दौड़ लगा रहे हैं। डुमरियागं और इटवा से कम दूरी के लिए नहीं, बल्कि मुंबई-दिल्ली के साथ ही लखनऊ के लिए चलने वाली बसों की अधिकतर परमिट नहीं रहती है। वहीं लग्जरी अर्टिगा कारों को निजी उपयोग के लिए कराए गए पंजीकरण पर व्यापारिक उपयोग किया जाता है। एआरटीओ व स्थानीय जिम्मेदारों के सहयोग से चलने वाले इन वाहनों के संचालकों की मंथली सेटिंग होती है। जिन्हें जांच के लिए निकलने से पहले सूचना दे दी जाती है। दो माह पहले एक यात्री को निजी बस के चालक व कंडेक्टर ने बीच रास्ते में छोड़ दिया। इसका विरोध करने पर यात्री के साथ हाथापाई की गई। क्षेत्र के लेखराम मिश्र, नंदकिशोर, विजय कुमार आदि ने बताया कि निजी वाहनों से यात्रा करने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मन्नीजोत चौराहे या अन्य कहीं से इन वाहनों पर बैठा जाता है, और लखनऊ की पूरी सवारी नहीं होने पर बस्ती, बेवां, भानपुर आदि स्थानों पर उतार दिया जाता है। किराया भी वापस नहीं किया जाता है।---इन जगहों से चल रही निजी बस व लग्जरी कारेंडुमरियागंज के बिस्कोहर, कठेला समय माता, इटवा, बिजौरा, बढ़नी चाफा, मन्नीजोत, भंड़रिया, बढ़नी, बैदौला आदि प्रमुख चौराहों से चलने वाली निजी बसों के कारण जहां राष्ट्रीय व राजमार्गों पर इनका कब्जा है, वहीं परिवहन निगम को प्रतिदिन राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। इनसे सवारियों को ढोने वाले लग्जरी कारों का निजी उपयोग के लिए हुए पंजीकरण पर व्यापारिक उपयोग किया जाता है, जिनका आरटीओ से टैक्सी परमिट जारी नहीं है। ---बोले जिम्मेदार यात्री कर अधिकारी मुज्जफर हुसैन को इटवा,डुमरियागंज में निजी बसों का जांच के लिए लगाया गया हैं,मेरे द्वारा भी पिछले सप्ताह डुमरियागंज में दो निजी बसों पर कार्रवाई की गई है।आगे भी जांच की कार्रवाई की जाएगी।-सुरेश कुमार मौर्य, एआरटीओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 23:29 IST
Siddharthnagar News: कंडम वाहन में कर रहे लंबी यात्रा #LongJourneyInCondomVehicle #SubahSamachar
