E-Thrombosis: ऑफिस की ये लापरवाही साबित हो सकती है जानलेवा, युवाओं में बढ़ रहा है 'ई-थ्रोम्बोसिस' का खतरा

E-Thrombosis In Young Adults:शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी अंगों में रक्त का संचार ठीकतरीके से होते रहना जरूरी है। इस प्रक्रिया में आने वाली कोई भी बाधा संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली हो सकती है।खून का थक्का बनना यानी ब्लड क्लॉटिंग, रक्त के सामान्य संचार को बाधित करने वाली सबसे आम स्थिति है। डॉक्टर कहते हैं, आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल ने इस समस्या को और भी बढ़ावा दिया है। ब्लड क्लॉटिंग से सबसे बड़ा खतरा हृदय स्वास्थ्य पर देखा जाता रहा है, ये हार्ट अटैक का प्रमुख कारण है। क्या आप जानते हैं कि जाने-अनजाने हम रोजाना कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं जिससे खून काथक्का बनने की दिक्कतबढ़ सकती है। हाल ही में विशेषज्ञों की एक टीम ने आगाह किया है कि हमारी दिनचर्या की एक सामान्य आदत जिसपर अक्सर लोगों का ध्यान भी नहीं जाता है इसके कारण भी रक्त के थक्के बनने की दिक्कत हो सकती है। कोरोना महामारी के बाद तो कई मामलों में डॉक्टरों ने देखा कि संक्रमण और इलाज के दौरान भी खून के थक्के बनने की समस्या बढ़ गई है। यानी ये अब सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रही, युवा भी इसका शिकार हो रहे हैं। आखिर हम कौन सी ऐसी गलती कर रहे हैं जो सेहत के लिए इस गंभीर और जानलेवा समस्या को बढ़ाती जा रही है, आइए इस बारे में जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




E-Thrombosis: ऑफिस की ये लापरवाही साबित हो सकती है जानलेवा, युवाओं में बढ़ रहा है 'ई-थ्रोम्बोसिस' का खतरा #HealthFitness #National #WhatCauseBloodClotting #LongSittingPosition #WhatIsEThrombosis #EThrombosisRisk #लंबेसमयतकबैठेरहना #थ्रोम्बोसिसक्याहै #DeepVeinThrombosis #SubahSamachar