Shamli News: 36 घंटे तक हसनपुर लुहारी में पानी का हाहाकार
36 घंटे तक हसनपुर लुहारी में पानी के लिए तरसते रहेजलालाबाद। विद्युत व्यवस्था ठप होने के कारण हसनपुर लुहारी के लोग डेढ़ दिन तक पानी को तरसे। 31 दिसंबर सुबह से शुरू हुई पानी की किल्लत एक जनवरी दोपहर दो बजे तक रही। इस दौरान गांव की 25 हजार की आबादी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हसनपुर लुहारी गांव में सुबह सात से साढ़े सात बजे तक टंकी से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाती है। इसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से गांव में तीन से चार बार पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन शनिवार सुबह से ही गांव में पानी की आपूर्ति विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने के कारण ठप है, जिस कारण पूरे दिन गांव में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। रविवार दोपहर को दो बजे के बाद जब पानी की आपूर्ति शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। गांव निवासी रजत, सुमित, सचिन, संदीप आदि ने बताया कि करीब डेढ़ दिन बाद पानी आने से लोग राहत की सांस ली। ग्राम पंचायत सचिव नीरज सैनी ने बताया कि विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने के कारण पानी की आपूर्ति में समस्या आई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:36 IST
Shamli News: 36 घंटे तक हसनपुर लुहारी में पानी का हाहाकार #ShamliNews #SubahSamachar