चंडीगढ़ में दिनदहाड़े लूट: गन पॉइंट पर व्यापारियों को लुटा, बदमाशों ने सब्जी मंडी में दुकान में घुसकर की वारदा

पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में लोगों की सुरक्षा के लाखों दावे करने वाली चंडीगढ़ पुलिस के नाक के नीचे से बदमाशों दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। सेक्टर-26 सब्जी मंडी में दिन के उजाले में गन पॉइंट पर दो आढ़तियों से 70 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पैसे न देने पर पिस्तौल में गोली लोड कर जान से मारने की धमकी भी दी। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। खबर लिखे जाने तक सेक्टर-26 थाना पुलिस एफआईआर दर्ज करने में जुटी थी। यह वारदात वीरवार सुबह करीब 11 बजे की है। बाइक सवार दो बदमाश सब्जी मंडी में दुकान नंबर पांच में पपीते की आढ़त चलाने वाले रिजवान और उनके दादा महमूद खान की दुकान पर पहुंचे। रिजवान के मुताबिक दोनों बदमाशों ने दुकान के अंदर चलने को कहा। जब वे अंदर गए तो एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर 30 हजार रुपये की मांग की। महमूद खान के मना करने पर आरोपी ने पिस्तौल लोड कर उनके पेट पर लगा दी और गोली मारने की धमकी दी। इससे डरकर महमूद ने उन्हें 10 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद बदमाशों ने 50 हजार रुपये की मांग शुरू कर दी। रिजवान ने अपने चचेरे भाई को फोन कर 60 हजार रुपये मंगवाए। उन्होंने 40 हजार रुपये दिए लेकिन बदमाश 20 हजार रुपये और देने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद धमकाने पर रिजवान ने उन्हें 20 हजार रुपये और दिए। 70 हजार रुपये लेकर दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान दोनों पांच से सात मिनट तक दुकान के अंदर रहे। इसके बाद उनकी धमकी से दोनों व्यापारी इतना डर गए कि किसी से कुछ नहीं बताया। देर रात 10 बजे रिजवान ने पुलिस को कॉल करके घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-26 थाने के एसएचओ ज्ञान सिंह मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल साफ दिख रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में टीमें लगा दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत ले ली गई है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में दिनदहाड़े लूट: गन पॉइंट पर व्यापारियों को लुटा, बदमाशों ने सब्जी मंडी में दुकान में घुसकर की वारदा #Crime #Chandigarh #SabjiMandi #SubahSamachar