Lotus Valley Indore : इंदौर से 25 किलोमीटर दूर बसी लोटस वैली, जानिए क्या है खास यहां
इंदौर से 25 किलोमीटर दूरी पर बसे गुलावट गांव तक यशवंत सागर तालाब के बैक वॉटर आता है। यहां ग्रामीणों ने तालाब में कमल उगाने शुरू कर दिए। तालाब के किनारों पर देपालपुर क्षेत्र के विधायक व पूर्व वन मंत्री निर्भय सिंह पटेल ने बांस के घने वृक्ष २० साल पहले लगवाए थे,जो अब जंगल का रुप ले चुके है। बस गांव का यही प्राकृतिक दृश्य आंखों को सुहाता है। जिसे देखने लोग यहां आने लगे है। वैसे तो यह गांव सालभर अच्छा लगता है, लेकिन ठंड के दिनों में यहां सबसे ज्यादा पर्यटक जुटते है। सुबह छह बजे से ही यहां कारों की कतारें नजर आने लगती है। प्री-वेडिंग शूट के लिए पंसदीदा स्पॉट फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए भी पसंदीदा स्पॉट है। रोज पांच-छह प्री-वेडिंग शूट यहां होना आम है। ग्रामीणों द्वारा किनारों पर बनाए गए झूले, मचान, कुर्सी-टेबल पर भी बैठकर लोग फोटो खींचवाते है। बदले में ग्रामीणों को इससे आय भी हो जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 12:53 IST
Lotus Valley Indore : इंदौर से 25 किलोमीटर दूर बसी लोटस वैली, जानिए क्या है खास यहां #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #LotusValleyIndore #गुलावटलोटसवैलीइंदौर #GulawatLotusValleyIndore #SubahSamachar