MP News: शादी, सोशल मीडिया और फरार, जिस पत्नी के लिए सड़क पर लोट रहा पति, उसका कांड कर देगा हैरान, जानें मामला
ऊपर तस्वीर में सड़क पर लोट लगाते हुए दिख रहा युवक एक पति है। वह ऐसा अपनी को वापस दिलवाने की मांग को लेकर ऐसा कर रहा है। इस युवक का नाम खुशीराम शर्मा है। बीते दिनों खुशीराम की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसे तलाश करने की मांग को लेकर खुशीराम सागर एसपी कार्यालय में साष्टांग करते हुए पहुंचा। इस दौरान उसने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर पत्नी और बच्चों को खोजने की गुहार लगाई है। दरअसल, मामला सागर जिले के जरुआखेड़ा कस्बे के मूडरा गांव है। जहां रहने वाली रहने वाली 25 साल की बसंती कुशवाह उर्फ पूनम पति खुशीराम कुशवाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाती थी। उसे इंस्ट्राग्राम पर रील बनाने का शौक था और वह इससे फेमस होकर पैसे भी कमाना चाहती थी। इंस्ट्राग्राम पर उसकी पहचान आकाश कुशवाह नाम के युवक के साथ हुई थी। दोनों में खूब बात होती थी, आकाश ने उसे फेमस होने और कामने का लालच दिया तो वह दो बच्चों को लेकर घर से भाग गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 09:18 IST
MP News: शादी, सोशल मीडिया और फरार, जिस पत्नी के लिए सड़क पर लोट रहा पति, उसका कांड कर देगा हैरान, जानें मामला #CityStates #Sagar #MadhyaPradesh #SubahSamachar