भाई-भाई में बनाकर रखना चाहिए प्रेम : झा

जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस व एप्लीकेशन विभाग के स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के सातवें दिन डीएवी कॉलेज पेहवा के पूर्व प्रिंसिपल प्रोफेसर कामदेव झा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने रामायण का जिक्र करते हुए संपाति व जटायु के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि अपने छोटे भाई जटायु को बचाने के लिए संपाती ने अपने पंख फैला लिए थे जो सूरज की गर्मी में पूरी तरह झुलस गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



भाई-भाई में बनाकर रखना चाहिए प्रेम : झा #News #SubahSamachar