उतर गया आशिकी का खुमार: एक कॉल से शुरू हुई थी प्रेम कहानी, फिर बीच सड़क पार कीं अश्लीलता की हदें, अब हुई जेल
लखनऊ के हजरतगंज में स्कूटी पर किशोरी संग अश्लीलता करने वाले चिनहट के विक्की शर्मा को पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा। उसे गिरफ्तार कर स्कूटी सीज कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक विक्की कपड़े की दुकान पर काम करता है। पूछताछ में उसने बताया कि 15 जनवरी की शाम वह किशोरी के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान हजरतगंज से गुजरते वक्त किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक वीडियो साफ न होने से युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद 100 सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए। हजरतगंज से आईटी जाने वाले मार्ग पर देखा तो स्कूटी नजर आई। आईटी चौराहे पर नंबर क्लीयर हुआ और फिर युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। विक्की ने बताया कि उसकी दुकान के पास किशोरी के पिता की भी दुकान है। एक साल पहले किशोरी के पिता का मोबाइल घर पर छूट गया था। उन्होंने विक्की के मोबाइल से बेटी के नंबर पर कॉल की। इसके बाद विक्की व किशोरी मोबाइल पर बातचीत और सोशल मीडिया पर चैटिंग करने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 07:58 IST
उतर गया आशिकी का खुमार: एक कॉल से शुरू हुई थी प्रेम कहानी, फिर बीच सड़क पार कीं अश्लीलता की हदें, अब हुई जेल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar