फैंस को मिला बड़ा तोहफा, मेकर्स ने धर्मेंद्र की आवाज में रिलीज किया इक्कीस का नया पोस्टर

अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म इक्कीस में धर्मेंद्र ने भी एक अहम किरदार निभाया है। दिग्गज अभिनेता की सेहत पिछले दिनों बिगड़ गई थी। फैंस को अपने पसंदीदा कलाकार की चिंता होने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब उनकी तबीयत में सुधार है। इसी बीच फिल्म इक्कीस के मेकर्स ने धर्मेंद्र के फैंस को एक ताेहफा दिया है। उनकी आवाज में फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर रिलीज किया। इस फिल्म में लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हैं। धर्मेंद्र की आवाज में सुनाई दिया फिल्म का डायलॉग मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म इक्कीस का जो नया पोस्टर रिलीज किया है, उसके बैकग्राउंड में धर्मेंद्र की आवाज सुनाई देती है। वह फिल्म का डायलॉग मेरा बड़ा बेटा अरुण ये हमेशा इक्कीस का ही रहेगा। धर्मेंद्र की आवाज सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्ट इमोजी अपने पसंदीदा एक्टर के लिए शेयर किए हैं। View this post on Instagram A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फैंस को मिला बड़ा तोहफा, मेकर्स ने धर्मेंद्र की आवाज में रिलीज किया इक्कीस का नया पोस्टर #Bollywood #Entertainment #National #Dharmendra #DharmendraNews #FilmIkkis #FilmIkkisNewPoster #MaddockFilms #MaddockFilmsFilmIkkis #DharmendraPictureAndVoice #DharmendraUpcomingFilm #SubahSamachar