Triptii Madhuri: 'भूल भुलैया 3' के बाद फिर साथ नजर आएंगी माधुरी दीक्षित-तृप्ति डिमरी? रिपोर्ट ने बढ़ाया उत्साह

अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने कथित तौर पर अपनी अगली फीचर फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी को चुना है। विक्रम मल्होत्रा के नेतृत्व में यह फिल्म सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में मार्च या अप्रैल 2025 में शुरू होने वाली है। त्रिवेणी को 'तुम्हारी सुलु' और 'जलसा' जैसी प्रशंसित फिल्मों में उनके काम के लिए पहचाना जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 18:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Triptii Madhuri: 'भूल भुलैया 3' के बाद फिर साथ नजर आएंगी माधुरी दीक्षित-तृप्ति डिमरी? रिपोर्ट ने बढ़ाया उत्साह #Bollywood #MadhuriDixit #TriptiiDimri #BhoolBhulaiyaa3 #MadhuriTriptiiFilm #SubahSamachar