Tehri News: सर्वाधिक 36 पदक जीतकर मध्यप्रदेश बना ओवरऑल चैंपियन
टिहरी झील में आयोजित फोर्थ रैंकिंग ओपन कैनो (डोंगी) स्प्रिंट सीनियर पुरुष और महिला वर्ग चैंपियनशिप टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में मध्यप्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम ने सर्वाधिक 36 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। जबकि पुरुष वर्ग में सेना विजेता और महिला वर्ग में मध्यप्रदेश उपविजेता रहा। अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों, कोच से लेकर मैनेजरों ने टिहरी झील को साहसिक खेलों के लिए बेहतर स्थान बताया।प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने चैंपियनशिप का समापन करते हुए विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल भेंट कर सम्मानित किया। कहा कि इस प्रतियोगिता से टिहरी को पर्यटन और साहसिक खेलों में नई पहचान मिलेगी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टीएचडीसी के सहयोग से साहसिक खेलों को टिहरी में आगे बढ़ाया जाएगा। नरेंद्र महिला विद्यालय, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, सुरगंगा संगीत विद्यालय की टीमों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर प्रभारी डीएम मनीष कुमार, आईटीबीपी के आईजी शशि भूषण शर्मा, टीएचडीसी के ईडी यूके सक्सेना, एलपी जोशी, एजीएम डा. एएन त्रिपाठी, यूओए के महासचिव डा. डीके सिंह, बिलकिस मीर, एसडीएम अपूर्वा सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा महामंत्री उदय रावत आदि मौजूद थे।200 मीटर की कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम टिहरी झील में आयोजित वाटर स्पोर्ट्स कप के अंतिम दिन 200 मीटर वर्ग की कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता हुई। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. डीके सिंह, भारतीय कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन के सीईओ डा. सुमंत, टीएचडीसी के एजीएम डा. एएन त्रिपाठी ने बताया कि कैनोइंग (सी-1) महिला वर्ग में एमपी की कावेरी दीमार विजेता, यूपी की शिवानी उपविजेता, आईटीबीपी की मीरा दास तृतीय, पुरुष वर्ग में सेना के सलाम सुनील सिंह प्रथम, एमपी कके अर्जुन सिंह द्वितीय, दिल्ली के गणेश यदु तृतीय स्थान पर रहे।कयाकिंग (के-1) महिला वर्ग में आईटीबीपी की सोनिया देवी, हरियाणा की पूजा, एमपी की दीपाली, पुरुष वर्ग में नेवी के विष्ण रघुनाथ, आईटीबीपी के प्रभात कुमार, एमपी के मनीष कौरव, सी-2 महिला वर्ग में आईटीबीपी की मीरा दास, एमपी की एस सनाटोंबी देवी, दिल्ली की कविता क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में सेना के सलाम सुनील सिंह, एमपी के नौरेम नरेश सिंह, केरल के विपिन वी, इसी स्पर्धा के मिक्स वर्ग में आईटीबीपी के सागर, केरल के अनाधु केएस और यूपी की शिवानी तृतीय क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। के-2 महिला वर्ग में आईटीबीपी की करिश्मा सुरेश, दिल्ली की सोनिका देवी, एमपी की सुषमा वर्मा, के-2 पुरुष वर्ग में नेवी के जैक्सन, एमपी के विशाल डांगी, सेना के सागर सिंह, इसी स्पर्धा के मिक्स वर्ग में आईटीबीपी के प्रभात कुमार, केरल के एलन रेजी, दिल्ली के दीपक प्रजापति, के-4 महिला वर्ग में दिल्ली, आईटीबीपी, मध्यप्रदेश, पुरुष वर्ग में सेना, आईटीबीपी, मध्यप्रदेश, सी-4 महिला वर्ग में मध्यप्रदेश, दिल्ली, आईटीबीपी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में सेना प्रथम, दिल्ली द्वितीय और हरियाणा तृतीय रहा। इस तरह महिला वर्ग में मध्यप्रदेश विजेता और आईटीबीपी उपविजेता, पुरुष वर्ग में सेना विजेता और मध्य प्रदेश उप विजेता रहा।टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप की पदक तालिकाक्र. राज्य स्वर्ण रजत कांस्य कुल1- मध्य प्रदेश 13 12 11 362- सेना 11 4 1 163- आईटीबीपी 8 8 11 274- दिल्ली 6 7 9 225- नेवी 6 5 1 126- मणिपुर - 1 2 37- हरियाणा - 3 4 7 8- यूपी - - 4 49- केरल - - 3 310- पंजाब - - 2 2
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:51 IST
Tehri News: सर्वाधिक 36 पदक जीतकर मध्यप्रदेश बना ओवरऑल चैंपियन # #MadhyaPradeshBecame #SubahSamachar