गोवा अग्निकांड: नाइट क्लब के मालिक और महाप्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सीएम सावंत ने दिया जांच का आदेश

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को अर्पोरा में नाइट क्लब में आग की घटना के लिए न्यायिक जांच का आदेश दिया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाइट क्लब के मालिक और महाप्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अग्निकांड देर रात बर्च बाय रोमियो लेन क्लब में हुआ। अर्पोरा गांव में स्थित यह लोकप्रिय स्थल राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर है और पिछले साल खोला गया था। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। गोवा के पर्यटन इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी आग की घटना हुई है। 25 लोगों की मौत हुई। मैं रात डेढ़-दो बजे घटनास्थल पर पहुंचा, स्थानीय विधायक माइकल लोबो मेरे साथ थे। सभी अधिकारी भी वहां मौजूद थे। आग को आधे घंटे के भीतर काबू में किया गया। लेकिन जिस क्लब में यह घटना हुई, कुछ लोग वहां से बाहर निकल पाए, लेकिन कुछ नहीं निकल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की दम घुटने से मौत हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चार लोग पर्यटक थे और बाकी क्लब के कर्मचारी थे। मैं उनके मौत पर शोक व्यक्त करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ये भी पढ़ें:डीआरडीओ ने नई स्वदेशी तकनीकें भारतीय सशस्त्र बलों को सौंपीं, बढ़ेगा आत्मनिर्भरता और सुरक्षा क्षमता उन्होंने कहा, सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। अस्पताल में भर्ती छह लोगों को गोवा मेडिकल कॉलेज में सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। मैंने कॉलेज के डीन से बातचीत की है। हमने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है। जांच में यह देखा जाएगा कि क्लब ने कौन-कौन सी अनुमतियां हासिल की थी और उन्हें किसने प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखा जाएगा कि आग सुरक्षा मानक और भवन निर्माण नियमों का पालन किया गया या नहीं। क्लब के मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। प्रबंधक और अन्य लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह मुझसे संपर्क किया और सभी जानकारी मांगी। उन्होंने घायल लोगों के बारे में पूछा। मैंने पीएम को पूरी जानकारी दी। गोवा सरकार भविष्य में सुनिश्चित करेगी कि ऐसी घटना फिर कभी न हो। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को गोवा के अर्पोरा में अग्निकांड में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। घायल लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



गोवा अग्निकांड: नाइट क्लब के मालिक और महाप्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सीएम सावंत ने दिया जांच का आदेश #IndiaNews #National #SubahSamachar