Maharashtra: अजित पवार के निधन पर राज्य में शोक की लहर, नेता के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल के बाहर भारी भीड़

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बहुत दुखद रहा। राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार का आज सुबह एक चार्टर विमान हादसे में निधन हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे मुंबई से बारामती जा रहे थे। इस घटना के बाद से पूरे राज्य में शोक की लहर है। अस्पताल के बाहर लगी भीड़ घटना के बाद अजीत पवार का पार्थिव शरीर बारामती अस्पताल लाया गया, जहां अपने चहेते नेता के अंतिम दर्शन के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई है। लोगों में गहरा दुख और आक्रोश देखा जा रहा है। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Death News: महाराष्ट्र में शोक की लहर, बारामती में अजित पवार के निधन पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं अजित पवार के निधन की खबर सुन रो पड़े नेता लातूर में इस खबर के मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। मंत्री बाबासाहेब पाटिल और नेता विक्रम काले ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाबासाहेब पाटिल ने रोते हुए कहा कि यह पूरे महाराष्ट्र के लिए ऐसी कमी है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने अजीत पवार को विकास करने वाला बड़ा जननेता बताया। विक्रम काले ने कहा कि राज्य ने एक कुशल प्रशासक खो दिया है। इससे पहले नागपुर में NCP-SCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख बारामती में प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत की खबर सुनकर भावुक हो गए और उनके पास कहने को शब्द नहीं थे। होदसे की होगी जांच सरकार ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। फिलहाल पूरे राज्य में शोक का माहौल है और सभी राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। अन्य वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 09:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: अजित पवार के निधन पर राज्य में शोक की लहर, नेता के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल के बाहर भारी भीड़ #IndiaNews #National #AjitPawarDeath #MaharashtraDeputyCmDies #CharterPlaneCrashIndia #BaramatiAirAccident #NcpLeaderDemise #MaharashtraPoliticalMourning #AjitPawarLastRites #PlaneTechnicalFailure #SubahSamachar