Maharashtra Updates: घायल विदेशी नागरिक की इलाज के दौरान मौत; नासिक हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक
नवी मुंबई के सानपाड़ा क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल मिले एक अज्ञात विदेशी नागरिक की रविवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उसके पास कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले और उसकी राष्ट्रीयता का पता अभी तक नहीं चल सका है। घटना सानपाड़ा सेक्टर-1 की है, जहां वह व्यक्ति एक आवासीय इमारत के पास संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया। पुलिस को संदेह है कि वह नशे की हालत में था और एक गेट फांदने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। घायल अवस्था में उसे पहले वाशी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उसे मुंबई के एक नगर निगम संचालित अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। वहीं उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों की आशंका से इन्कार किया है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह मामला दुर्घटना प्रतीत होता है। नासिक हादसे मेंछह की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक नासिक जिले में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कलवन तालुका स्थित सप्तश्रृंगगढ़ घाट में एक इनोवा कार 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा रविवार शाम करीब 4 बजे हुआ। सभी मृतक निफाड़ तालुका के पिंपलगांव बासवंत के रहने वाले थे। कार में कुल सात लोग सवार थे। मृतकों की पहचान किरण पटेल (50), रसिला पटेल (50), विठ्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), वचन पटेल (60) और माणिबेन पटेल (70) के रूप में हुई है। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर रोहितकुमार राजपूत ने बताया कि खाई की गहराई और इलाके की कठिन परिस्थितियों के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण रहा। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, नासिक में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वालों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इसे बेहद दुखद बताया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 02:49 IST
Maharashtra Updates: घायल विदेशी नागरिक की इलाज के दौरान मौत; नासिक हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #LocalBodyElections #SubahSamachar
