Agra News: दिनभर छाया रहा कोहरा, तीन दिन और राहत नहीं, न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहने से ठिठुरते रहे लोग

मैनपुरी। सर्दी से ठिठुरते लोगों के लिए सोमवार का दिन भी मुसीबत भरा रहा। घने कोहरे के चलते दिनभर सूरज नहीं दिखा। न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा। काम के लिए घर से बाहर निकले लोग कंपकंपाते नजर आए। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल तीन दिन और राहत नहीं मिल सकेगी। सर्दी कम नहीं हो रही है। मैनपुरी में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। सोमवार को सुबह से घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर सुबह हेडलाइट जलाने के बाद भी वाहन रेंगते नजर आए। दिन में सूरज के दर्शन नहीं हुए। अधिकतम तापमान15 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका। शाम होते ही सर्दी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अभी लोगों को तीन दिन राहत और नहीं मिल सकेगी। मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान अभी इतना ही रहेगा। दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में इजाफा हो सकता है। पशु पालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी सर्दी से जनमानस के साथ ही मवेशियों में भी बीमारियां बढ़ने लगी हैं। कई जगह से मवेशियों की मौत की सूचनाएं मिल रही हैं। इसको लेकर पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने पशुपालकों से अपील की है कि पशुओं को खुले आसमान के नीचे में न बांधे। रात में पशुओं को कमरे में या छप्पर आदि में ही बांधें। ये भी सुनिश्चित करें कि उनके नीचे की जमीन गीली न हो। अगर संभव हो तो नीचे पुआल, भूसा अन्य फसल अवशेष बिछा दें। इन्हें बोरे या अन्य कपड़ों से ढककर रखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: दिनभर छाया रहा कोहरा, तीन दिन और राहत नहीं, न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहने से ठिठुरते रहे लोग # #Weather #Cold #MainpuriNews #Mainpuri #SubahSamachar