Shamli News: होम कंपोस्टिंग कर बनाएं जैविक खाद
होम कंपोस्टिंग कर बनाएं जैविक खादशामली। नगर पालिका परिषद शामली आईटसीसी मिशन सुनहरा कल की टीम के सहयोग से पालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर निशिकांत संगल ने अपने घर से होम कंपोस्टिंग की शुरूआत की। उन्होंने लोगों को होम कंपोस्टिंग कर जैविक खाद बनाने के लिए प्रेरित किया।शहर के मोहल्ला धर्मपुरा में आयोजित कार्यक्रम में निशिकांत संगल ने लोगों को बताया कि गीले कचरे से अपने घर पर होम कंपोस्टिंग कर जैविक खाद प्राप्त कर सकते है। इससे घर का कचरा जैविक खाद बनाने में प्रयोग किया जा सकेगा। इस खाद से पौधों की वृद्धि अच्छी होगी और उनको संपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त हो सकेंगे। आईटीसी मिशन सुनहरा कल की टीम के सदस्यों ने मोहल्लेवासियों को अपने घरों पर होम कंपोस्टिंग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी ने लोगों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए गीले और सूखे कचरे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपना कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक उत्तम पुनिया, अंकुर भारद्वाज, दीपक चंद्रा, आईटीसी मिशन सुनहरा कल की टीम से नरेश चंद, सुनील कुमार, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:39 IST
Shamli News: होम कंपोस्टिंग कर बनाएं जैविक खाद #ShamliNews #SubahSamachar