Congress: एसआईआर पर कांग्रेस का फिर हमला, खरगे बोले- आयोग साबित करे, भाजपा की छाया में काम नहीं कर रहा

कांग्रेस ने वोट चोरी के अपने आरोपों को और धार देते हुए कहा कि मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआई) प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग (ईसी) का रवैया बहुत ही निराशाजनक रहा। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग को यह तुरंत साबित करना चाहिए कि वह भाजपा की छत्रछाया में काम नहीं कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी के लिए एसआईआर प्रक्रिया को हथियार बनाने की कोशिश कर रही है। वह मंगलवार को उन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जहां एसआईआर चल रही है। बैठक में पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के साथ संबंधित प्रदेशों के पार्टी अध्यक्ष, विधायक भी मौजूद रहे। मतदाता सूचियों की अखंडता के लिए प्रतिबद्ध बैठक के बाद खरगे ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कांग्रेस मतदाता सूचियों की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे समय में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का भरोसा पहले से ही कमजोर है, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है। आयोग को यह दिखाना होगा कि उसे भारत की जनता के प्रति अपनी संवैधानिक शपथ और निष्ठा याद है, किसी सत्तारूढ़ दल के प्रति नहीं। बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करके ही रोकी जा सकती है वोट चोरी : राहुल राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करके पूरी प्रक्रिया में सक्रियता के साथ भाग लेना होगा। तभी कांग्रेस वोट चोरी को रोक सकती है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया की निगरानी अपने बूथ स्तर के एजेंटों की मदद से करनी होगी। उन्हें बीएलओ की तरह ही घर-घर जाकर पार्टी के समर्थकों के नाम मतदाता में सूची में दर्ज हो यह सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए उन्होंने बूथ स्तर के एजेटों के प्रशिक्षण पर जोर दिया। इससे पहले राहुल ने कहा था कि बिहार के नतीजों से वह हतप्रभ हैं। यह चुनाव शुरु से ही निष्पक्ष नहीं था। कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 43 नेताओं को दिया कारण बताओ नोटिस कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी-विरोधी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के लिए मंगलवार को पूर्व मंत्री सहित 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इनमें पूर्व मंत्री वीणा शाही, कांग्रेस सदस्य मधुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश के पूर्व महासचिव कैसर खान, पूर्व विधायक सुधीर कुमार और विधान परिषद के पूर्व सदस्य अजय कुमार सिंह शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 05:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Congress: एसआईआर पर कांग्रेस का फिर हमला, खरगे बोले- आयोग साबित करे, भाजपा की छाया में काम नहीं कर रहा #IndiaNews #National #SubahSamachar