पटियाला में मर्डर: साथ बैठकर शराब पी रहे थे रिश्तेदार, दोनों में हुआ झगड़ा... तीन गोलियां मारकर आरोपी फरार

पंजाब के पटियाला में वीरवार देर रात गोलियां चली। वारदात में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। पटियाला में पुराना बस स्टैंड के नजदीक एक दफ्तर में वीरवार देर रात गोलियां मारकर एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से हथियार समेत फरार हो गया है । पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर राजेंद्रा अस्पताल भेज दी है और मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय महिंदर सिंह उर्फ मामा के तौर पर हुई है। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी 1 सतनाम सिंह ने बताया कि महिंदर सिंह उर्फ मामा अपने किसी जान पहचान वाले व्यक्ति के साथ बस स्टैंड के नजदीक ऑफिस में बैठा था। दोनों शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान दोनों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी ने महिंदर सिंह पर तीन गोलियां चला दी, जो उसके सिर और छाती में लगी हैं । गोलियां लगने से महिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । वारदात के बाद आरोपी मौके से हथियार समेत फरार हो गया है। मृतक के पास से 32 बोर का लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद किया गया है, लेकिन लगता है उसे अपना बचाव करने का मौका नहीं मिला।बताया जा रहा है कि यह दफ्तर कत्ल किए व्यक्ति का ही है और उसकी लाश वहां कुर्सी पर पड़ी थी। आरोपी की पहचान हनी के तौर पर हो रही है। तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार वालों के बयान पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि दोनों में झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, इसकी फिलहाल जांच हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 08:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Patiala Murder Punjab



पटियाला में मर्डर: साथ बैठकर शराब पी रहे थे रिश्तेदार, दोनों में हुआ झगड़ा... तीन गोलियां मारकर आरोपी फरार #Crime #Patiala #Murder #Punjab #SubahSamachar