Manipur: मणिपुर में PM मोदी की यात्रा पर शिंदे शिवसेना का पलटवार, कहा- जनता को भड़काने का काम कर रही कांग्रेस
मणिपुर में जातीय संघर्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना की राज्य इकाई ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह मणिपुर संकट पर राजनीति कर रही है और जनता की भावनाओं को भड़का रही है। पार्टी ने साफ कहा है कि इस समय राज्य को शांति और समाधान की जरूरत है, न कि सियासी बहस की। शिवसेना राज्य अध्यक्ष डॉ. एम. तोम्बी सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री की यात्रा पर बेवजह सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश का यह बयान कि प्रधानमंत्री की जल्दबाजी में की गई यात्रा राज्य की जनता का अपमान है पूरी तरह गलत और भड़काने वाला है। तोम्बी ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत होना चाहिए, न कि उनकी यात्रा पर राजनीति। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा प्रधानमंत्री मोदी 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करने वाले हैं। यह उनकी पहली यात्रा होगी जब से मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़की थी। शिवसेना ने कहा कि इस यात्रा में सबसे अहम मांग आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के पुनर्वास की होनी चाहिए। पार्टी ने कहा कि संघर्ष स्थायी नहीं रह सकता और सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। ये भी पढ़ें-'राहुल गांधी आलसी राजनेता', कांग्रेस नेता की विदेश यात्रा पर भाजपा ने कसा तंज कुकी-जो संगठनों के साथ समझौते पर सवाल शिवसेना नेता ने केंद्र और दो कुकी-जो संगठनों कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट के बीच हाल ही में बढ़ाए गए सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस समझौते पर भी सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन संगठनों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है और हथियारबंद गतिविधियां जारी हैं। कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया तोम्बी सिंह ने कहा कि कांग्रेस को लोगों को भड़काने के बजाय सुझाव देने चाहिए। उनका आरोप था कि कांग्रेस ने कभी भी मणिपुर में शांति बहाल करने या लोगों की तकलीफें कम करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस केवल राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। ये भी पढ़ें-'आधार मतदाता सूची के लिए वैध पहचान पत्र, पर नागरिकता के लिए नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ लोकप्रिय सरकार की मांग शिवसेना ने यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले राज्य में लोकप्रिय सरकार बहाल की जाए। फरवरी में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद से मणिपुर राष्ट्रपति शासन में है। शिवसेना का कहना है कि लोकतांत्रिक सरकार के बिना जनता की समस्याओं का हल निकालना मुश्किल है। शांति और समाधान पर जोर शिवसेना ने कहा कि पहले भी मणिपुर ने जातीय टकराव देखे हैं जैसे कुकी-नागा संघर्ष, लेकिन अंततः उनका समाधान हुआ। इसलिए इस बार भी शांति की दिशा में ठोस पहल होनी चाहिए। पार्टी ने कहा कि सभी हथियारबंद समूहों को निरस्त्र करना बेहद जरूरी है ताकि राज्य में स्थायी शांति लौट सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 20:15 IST
Manipur: मणिपुर में PM मोदी की यात्रा पर शिंदे शिवसेना का पलटवार, कहा- जनता को भड़काने का काम कर रही कांग्रेस #IndiaNews #National #ManipurCrisis #ShivSena #Congress #NarendraModi #EthnicViolence #Kuki-meiteiConflict #IndianPolitics #President’sRule #Rehabilitation #SooPact #SubahSamachar