Manoj Kumar Last Rites Updates: घर पहुंचा 'भारत कुमार' का पार्थिव शरीर, 11:30 बजे जुहू में होगा अंतिम संस्कार
Manoj Kumar Last Rites: शुक्रवार को हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया। अंतिम दर्शन के लिए उनका शव उनके निवास स्थान पर रखा गया। दिवंगत अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए, धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढिल्लों समेत कई सितारे उनके घर पहुंचे। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। आज सुबह करीब11:30 बजे पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 07:44 IST
Manoj Kumar Last Rites Updates: घर पहुंचा 'भारत कुमार' का पार्थिव शरीर, 11:30 बजे जुहू में होगा अंतिम संस्कार #Bollywood #National #ManojKumarLastRites #ManojKumar #SubahSamachar