तमिलनाडु: घर में रखे देसी पटाखों में धमाका, चार लोगों की मौत, आस-पास के घरों को भी नुकसान
तमिलनाडु में चेन्नई के पास थंडुरै इलाके में रविवार को हुए एक भीषण धमाके में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा एक मकान में हुआ जहां देसी (कंट्री-मेड) पटाखे बड़ी मात्रा में रखे गए थे। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान के कई हिस्से ढह गए और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अवडी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मकान पटाखों के भंडारण और खुदरा बिक्री के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:50 IST
तमिलनाडु: घर में रखे देसी पटाखों में धमाका, चार लोगों की मौत, आस-पास के घरों को भी नुकसान #IndiaNews #National #SubahSamachar