Year Ender 2022: कई बड़े सियासी बदलाव, सत्ता के साथ दिग्गजों ने बदला पाला, पूर्व मंत्रियों समेत कई जेल पहुंचे

साल 2022 पंजाब में बड़ा सियासी बदलाव लाया। पहली बार रिवायती पार्टियों का विधानसभा चुनाव में सफाया हो गया और आम आदमी पार्टी की सरकार आई। अपने पूरे राजनीतिक करिअर में कभी चुनाव न हारने वाले प्रकाश सिंह बादल समेत दो बार मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर, तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी हार का मुंह देखना पड़ा। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल भी चुनावी जंग में फेल रहे। इन सभी दिग्गजों को एकदम नए चेहरों ने पटखनी दी। विस की 117 में से 92 सीटें जीतकर भगवंत मान सूबे के मुख्यमंत्री बने। राजनेताओं के लिए भी यह साल ठीक नहीं रहा, विजिलेंस ने कई मंत्रियों को सलाखों के पीछे भेजा तो कुछ की फाइलों से धूल साफ करनी शुरू कर दी है। पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर नोटिफिकेशन चर्चा का विषय रही। आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने चुनावी वादे पर अमल करते हुए राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देकर जनता का दिल जीता। कैप्टन व जाखड़ ने थामा कमल का फूल किसी समय पंजाब में कांग्रेस के स्तंभ कहे जाने वाले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई और बाद में उसका विलय भाजपा में कर दिया। इसके अलावा सुनील जाखड़ के साथ ही पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, बलवीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत कांगड़, राणा सोढ़ी और पूर्व विधायक राजकुमार वेरका, फतेहजंग बाजवा, लाडी हरविंदर सिंह भी भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा को सिख चेहरों का साथ मिला तो बागियों को भाजपा का।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Year Ender 2022: कई बड़े सियासी बदलाव, सत्ता के साथ दिग्गजों ने बदला पाला, पूर्व मंत्रियों समेत कई जेल पहुंचे #CityStates #Chandigarh #Punjab #ChandigarhNews #PunjabNews #PunjabLatestNews #आमआदमीपार्टी #CaptAmarinderSingh #PunjabNewsInHindi #BhagwantMann #SubahSamachar