Chamoli News: सफाई व्यवस्था बेहतर, पार्किंग का विस्तार करने समेत कई प्रस्ताव पारित
फोटो-कर्णप्रयाग नगर पालिका में राष्ट्रीय गान के साथ हुई पहली बोर्ड बैठकबंदरों को पकड़ने, सेल्फी प्वाइंट बनाने समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चासंवाद न्यूज एजेंसीकर्णप्रयाग। नगर की पहली बोर्ड बैठक पालिका सभागार में हुई। बैठक में आय के स्रोत विकसित करने, पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने सहित मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही सफाई व्यवस्था बेहतर करने, पार्किंग का विस्तार करने समेत कई प्रस्ताव पारित किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके बाद बैठक में नगर में बढ़ते बंदरों के उत्पात को लेकर चिंता जताई गई। कहा कि सुभाषनगर, सिमली, अपर बाजार, तहसील, मुख्य बाजार, आईटीआई सहित कई वार्डों में बंदरों का उत्पात बना है। जबकि पथ प्रकाश, पार्किंग का विस्तार, बाजार से लेकर मोहल्ले और गांवों तक सफाई के बेहतर इंतजाम करने के प्रस्ताव पारित किए गए। वहीं नगर में आय के लिए पार्किंग, भवनकर के अलावा अन्य नए स्रोतों को विकसित करने पर जोर दिया गया। साथ ही नगर में अपर बाजार व्यू प्वाइंट और पंचपुलिया में सेल्फी प्वाइंट बनाने, नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सभी वार्डों में लोकेशन बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्राप्त प्रस्तावों पर अध्यक्ष गणेश शाह ने वित्तीय स्थिति के आधार पर स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। कहा कि वार्डों की समस्याओं के लिए वार्ड सभासद के साथ भ्रमण किया जाएगा। बैठक में ईओ नरेंद्र सिंह रावत, सभासद सीमा देवी, उत्तम सिंह, कमला रतूड़ी, संपूर्णानंद डिमरी, मनोज पुंडीर, रीना रावत और हेमा डिमरी मौजूद थे। बैठक का संचालन ईओ नरेंद्र सिंह रावत ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:30 IST
Chamoli News: सफाई व्यवस्था बेहतर, पार्किंग का विस्तार करने समेत कई प्रस्ताव पारित #ManyProposalsIncludingImprovedCleanlinessAndExpansionOfParkingWerePassed. #SubahSamachar