Noida News: पेट्रोल पंप पर कर्मचारी को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल
पेट्रोल पंप पर कर्मचारी को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल नोएडा। उधार देने से मना करने पर बाइक सवार युवक और उसके साथियों ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की डंडे से पिटाई कर दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मारपीट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-49 थानाक्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार रात एक युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आया। उसने पेट्रोल डलवाने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी से कहा कि वह पैसे बाद में देगा। इस पर कर्मचारी ने आपत्ति जताई। इसके बाद युवक अपने साथियों को बुला लिया और तीनों ने मिलकर कर्मचारी से मारपीट कर दी। मंगलवार सुबह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एडीसीपी सुमित शुक्ला का कहना है कि इस मामले में दो आरोपी प्रदीप, शुभम राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:38 IST
Noida News: पेट्रोल पंप पर कर्मचारी को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल #MarpeetInPetrolPump #SubahSamachar
