विवाहिता ने प्रेमी को बुलाया: साथ ले जाने पर पति ने किया विरोध तो तमंचे से धमकाया, ग्रामीणों ने पकड़ा
कोतवाली सदर के एक गांव में शनिवार की दोपहर को बाइक पर सवार दो युवक आए और शादीशुदा महिला को अपने साथ ले जाने लगे। पति ने इसका विरोध किया तो तमंचा निकाल कर उसको धमकाना शुरू कर दिया। इस बात भनक गांव के लोगों को लग गई, इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है कि महिला की इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती हुई थी। कोतवाली सदर के एक गांव में शनिवार को पिता-पुत्र अपने घर पर थे। घर पर युवक की पत्नी भी थी। इसी दौरान बाइक से एक युवक अपने साथी संग आया। महिला को अपने साथ ले जाने की बात कहने लगा। पिता-पुत्र ने विरोध किया तो युवक ने तमंचा निकालाकर धमकाया। यह देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए और युवक व उसके साथी को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों युवक ने अपने आप काे मध्य प्रदेश के छतरपुर क्षेत्र का रहने वाला और महिला का दोस्त होने की बात कही। डायल-112 पुलिस को सूचना दी तो वह भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं महिला पकड़े गए दोनों युवकों के बचाव में आ गई और कहा कि दोनों उसके दोस्त है और उसने उनको मदद के लिए बुलाया था। डायल-112 पुलिस ने दोनों युवकों को बिरधा चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बिरधा चौकी में भी महिला आई और दोनों युवकों को छोड़ देने और अपहरण करने की बात झूठी बताते हुए उन्हें छोड़ देने की बात कही। महिला ने यह भी बताया कि उसके और युवक के बीच आठ साल से दोस्ती है। इस दौरान महिला के पिता और परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया तो वह भी मौके पर आ गए। किसी प्रकार रात करीब 8 बजे महिला अपने पिता के साथ घर गई। इधर बिरधा चौकी पुलिस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच और महिला के बयान अनुसार अपहरण की घटना झूठ पाई गई। इंस्ट्राग्राम पर हुई थी दोस्ती पुलिस ने बताया महिला की दोस्ती इंस्ट्राग्राम पर युवक से हुई थी। युवक को उसने बुलाया था। महिला के परिजनों ने पकड़ लिया था और अपहरण करने की बात कही थी। जबकि महिला का कहना है कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है। वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। उसने ही युवक को बुलाया था। इन्होंने यह कहा इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह का कहना है कि विवाहिता महिला ने अपने दोस्त को बुलाया था। इंस्ट्राग्राम के जरिए उनकी दोस्ती हुई थी। परिजनों और गांव वालों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक के पास से तमंचा-कारतूस मिला। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। महिला के अपहरण की बात झूठी पाई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 09:14 IST
विवाहिता ने प्रेमी को बुलाया: साथ ले जाने पर पति ने किया विरोध तो तमंचे से धमकाया, ग्रामीणों ने पकड़ा #CityStates #Lalitpur #LalitpurCrimeNews #LoverCaughtByVillagers #LoverCameToMeetMarriedWoman #LalitpurPolice #SubahSamachar