Martyr Amit: शहीद अमित शर्मा पंचतत्व में विलीन, चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर नियमित गश्त के दौरान खाई में गिरने से शहीद हुए अमित शर्मा (23) पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद का सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।पार्थिव देह घर पहुंचते ही शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद अमित शर्मा को चचेरे भाई लक्की ने मुखाग्नि दी। इससे पहले घर में पार्थिव देह पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।ग्राम पंचायत धनेड़ के तहत तलाशी खुर्द किरवीं गांव के रहने वाले भारतीय सैनिक अमित शर्मा बीती 10 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में खाई में गिरने से शहीद हो गए थे। घरवाले उसकी पार्थिव देह आने का पिछले सात दिन से इंतजार कर रहे थे। सिपाही अमित शर्मा 2019 में सेना में शामिल हुए थे और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के थे। उनके पिता विजय कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। माता अलका देवी गृहिणी हैं। अमित तीन भाई-बहनों मे सबसे छोटे थे। परिवार में सबसे छोटा होने के कारण अमित सबके लाडले थे। बड़ा भाई मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है और बहन की एक साल पहले ही शादी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 12:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Martyr Amit: शहीद अमित शर्मा पंचतत्व में विलीन, चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #Hamirpur #Lci1 #SubahSamachar