Siddharthnagar News: गणित के सवालों ने उलझाया, सूत्र से सुलझा
- जिले के 119 केंद्रों पर दोनों पानी में आयोजित हुई बोर्ड की परीक्षासंवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। जिले के 119 केंद्रों पर सोमवार दोनों पानी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा शुरू हुई और संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका को सील किया गया। परीक्षा को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके जायजा लेते रहे। परीक्षा शुरु होने से पहले ही बच्चे केंद्र पर पहुंच गए थे। गेट पर चेकिंग और प्रवेश पत्र देखने के बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही परीक्षा कक्ष में भी कक्ष निरीक्षक की ओर से चेकिंग की गई। सुरक्षा के मद्देनजर हर केंद्र पर सुरक्षा बल तैनात किया गया था।विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हाईस्कूल में संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। इसमें 1095 पंजीकृत थे। इसमें 96 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, प्रथम पाली में ही इंटरमीडिएट की गणित और जीव विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें 20219 पंजीकृत थे। जिसमें 1245 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में ही इंटरमीडिएट कला विषय परीक्षा हुई। इसमें 2437 बच्चे पंजीकृत थे। 227 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में कोई भी छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते या नकल करते हुए नहीं पाया गया। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल और निष्पक्ष संपन्न हुआ। कहीं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है।---बोले बच्चेपहले से ही खूब तैयारी की थी। प्रश्न पत्र भी आसान था। इसीलिए आधा घंटा पहले ही हल हो गया। उम्मीद है कि अच्छा अंक प्राप्त होगा।-दीक्षा शुक्ला, इंटरमीडिएट---समाकलन एवं औकल समीकरण वाला भाग कठिन था। गहराई से सोचने पर सब समझ में आ गया। नियमित क्लास करने का बहुत फायदा हुआ।आसानी से सभी प्रश्न हल हो गए।-अनन्या मिश्रा, इंटरमीडिएट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:15 IST
Siddharthnagar News: गणित के सवालों ने उलझाया, सूत्र से सुलझा #MathQuestionsConfused #SolvedWithFormula #SubahSamachar