Maharajganj: नेपाल में पहली बार चलेगी ट्राम-वे रेल, परियोजना का हुआ शुभारंभ, पर्यटन के साथ बढ़ेगा रोजगार
नेपाल के रूपनदेही में रविवार को ट्राम रेल परियोजना का शुभारंभ किया गया। इसके द्वारा8 अरब की लागत से 50 किलोमीटर ट्रैक का निर्माण होगा। इससे न सिर्फ आंतरिक पर्यटन बढ़ेगा बल्कि रोजगार भी बढ़ेगा। रूपनदेही जिले की तिलोत्तमा नगर पालिका में तिलोत्तमा ट्राम रेल का शिलान्यास किया गया। मेयर रामकृष्ण खाड़ ने इसकी आधारशिला रखी। इसका उद्देश्य आंतरिक पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के साथ लोगों को रेल परिवहन से जोड़ना है। इस मौके पर मेयर ने कहा कि इस परियोजना को नगर पालिका के गौरव के रूप में आगे बढ़ाया गया है। तिलोत्तमा में नगर विकास निधि द्वारा एक हजार बीघे पर नया नगर विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। शहर में कई अन्य परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। तिलोत्तमा पब्लिक रेलवे कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष हरि तिवारी ने कहा कि चार किलोमीटर का ट्रैक एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे के प्रबंध निदेशक भोला शर्मा ने कहा कि हालांकि एक साल की देरी हुई है, लेकिन अब आठ अरब की लागत से 50 किमी की रेल सेवा संचालित की जाएगी। कहा कि प्रांत और नगर पालिका से 51 प्रतिशत और बाकी लोग निवेश करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 43 फीट रिंग रोड को इनर रोड के किनारे से जोड़ा जाएगा। 14 फीट सेक्शन में ट्राम-वे ट्रेन चलाई जाएगी। यह एक हल्की ट्रेन है, जो बिजली से चलती है। यह एक साथ 70 लोगों को ही ले जा सकती है। प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद एक सैकड़ा स्थाई कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा। कहा कि 6 ट्राम-वे, टाइगर पैलेस की ओर और 6, रोहिणी की ओर चलेंगी। एक दिन में एक बार में 2500 लोग ट्राम-वे में सवार हो सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 15:42 IST
Maharajganj: नेपाल में पहली बार चलेगी ट्राम-वे रेल, परियोजना का हुआ शुभारंभ, पर्यटन के साथ बढ़ेगा रोजगार #CityStates #Maharajganj #Rupandehi #Nepal #SubahSamachar