एमबीपीजी कॉलेज: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 3700 विद्यार्थियों की आज से परीक्षा
हल्द्वानी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आज से कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। एमबीपीजी कॉलेज में 4200 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में प्रवेश लिया था, जिनमें से 500 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। ऐसे में 3700 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेेंगे। पहले दिन बीएससी गणित और वनस्पति विज्ञान की परीक्षा है। गणित में 462 और वनस्पति विज्ञान में 444 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। सुबह 9 से 12 बजे तक परीक्षा होगी।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हैं। नकल रोकने के लिए आंतरिक उड़न दस्ता बनाया गया है। इसके अलावा कॉलेज में प्रवेश से पहले गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। छात्र-छात्राओं के मोबाइल समेत अन्य आवश्यक चीजों को स्ट्रांग रूम में रखने की व्यवस्था की गई है। बाहरी छात्रों का कॉलेज के भीतर पूर्ण रूप से प्रवेश वर्जित रहेेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 22:39 IST
एमबीपीजी कॉलेज: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 3700 विद्यार्थियों की आज से परीक्षा #Haldwani #SubahSamachar