मैं और मेरा अमर उजाला: जो पढ़ता एक बार, नहीं मांगता दूसरा कोई अखबार

आज अमर उजाला का अलीगढ़ संस्करण, अपना 16वां स्थापना दिवस मना रहा है। पाठकों के बीच विश्वास ने अमर उजाला ने अपनी अलग पहचान बनाई है। जो एक बार अमर उजाला को पढ़ लेता है, वह दूसरा कोई अखबार नहीं मांगता। मैं 1982 से अमर उजाला से जुड़ा हुआ हूं। अखबार की लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है। निष्पक्ष खबर प्रकाशित करना इसकी एक अपनी पहचान है। अमर उजाला से जुड़ाव का यही सबसे बड़ा कारण है।-अशोक गुप्ता अमर उजाला की अपनी एक पहचान है। हम भी उसी पहचान के बल पर पाठकों के बीच पहुंचते हैं और हमें बहुत सम्मान मिलता है। इसके लिए टीम बधाई की पात्र है।-हरेंद्र अमर उजाला से लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं। बाजार में अमर उजाला ने जो विश्वास बनाया है, उस पर वह कायम है। इसके लिए टीम बधाई की पात्र है। मैं लंबे समय से अमर उजाला से जुड़ा हूं। अमर उजाला की एक पहचान है और वह उस पर कायम है। इसके लिए टीम बधाई की पात्र है।-बॉबी पाठक अमर उजाला के साथ जीवन बीत रहा है। अमर उजाला ने बाजार में जो मुकाम हासिल किया है। उसकी अपनी पहचान है, जिस पर वह कायम है।-सीपी शर्मा अमर उजाला के साथ लंबे समय से जुड़ा हूं। अमर उजाला ने अपने अनुशासन व टीम की मेहनत के दम पर जो पहचान बनाई है। उस पर वह कायम है। टीम बधाई की पात्र है।-गोवर्धन कई वर्ष से अमर उजाला से जुड़ा हुआ हूं। अमर उजाला ने अपनी जो पहचान बनाई है, उस पर कायम है और लगातार आगे बढ़ रहा है। यही विश्वास पाठकों के बीच बना हुआ है और यही हमारे जुड़ाव का बड़ा कारण है।-अभय न्यूज एजेंसी जब से अमर उजाला से जुड़ा हूं, तब से पाठकों के बीच एक मांग देखी है कि कोई दूसरा अखबार वह पाठक नहीं मांगता, जो अमर उजाला पढ़ना शुरू कर दे। बस इसी मांग ने अमर उजाला से जोड़े रखा है।-दीपक न्यूज एजेंसी अमर उजाला के प्रति लोगों का लगाव और अमर उजाला का आम सरोकारों से लगाव एक दूसरे को जोड़े हुए है। हम बीच की कड़ी बनकर जनता के बीच जाते हैं, हमें यह सच दिखाई देता है। इसके लिए टीम बधाई की पात्र है।-दिनेश शर्मा मैं लंबे समय से अमर उजाला से जुड़ा हुआ हूं। लोगों के बीच अमर उजाला ने जो अपनी पहचान बनाई है, उस पर आज तक कायम है। इसके लिए अमर उजाला की पूरी टीम बधाई की पात्र है। आगे भी यह विश्वास कायम रहेगा।-शिवसेवक शर्मा कई दशक से अमर उजाला से जुड़ा हूं। समाचारों में निष्पक्षता इसकी अपनी एक पहचान है। यही पहचान हमें पाठकों के बीच अलग भी बनाए हुए है। इसके लिए अमर उजाला की पूरी टीम बधाई की पात्र है।-शिवओम शर्मा आम लोगों की समस्याओं को उठाकर अमर उजाला ने लोगों को अपना बनाया है और लोग अमर उजाला को इसी वजह से पसंद भी करते हैं। यही हमारे अमर उजाला से जुड़े रहने का मुख्य कारण है।-शिवकुमार कश्यप

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 15:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मैं और मेरा अमर उजाला: जो पढ़ता एक बार, नहीं मांगता दूसरा कोई अखबार #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmarUjalaFoundationDay #AligarhNews #अमरउजाला #स्थापनादिवस #अलीगढ़ #AmarUjalaAligarhToday #SubahSamachar