MEA: यूएस में भारतीय की मौत से कनाडा में खालिस्तानी धमकी तक..., विदेश मंत्रालय ने कई मुद्दों पर दी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को कई अहम मुद्दों पर अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया दी। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी पुलिस की गोलीबारी में मारे गए भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ की घटना पर कहा कि भारत स्थानीय अधिकारियों और मृतक के परिवार के संपर्क में है और पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। साथ ही जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय हर मुद्दे पर तुरंत और गंभीरता से कार्रवाई करता है। चाहे वह अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास हो, भारतीय मिशनों की सुरक्षा हो या विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, सरकार पूरी जिम्मेदारी से कदम उठाती है। इन बयानों के जरिए भारत ने यह संदेश दिया है कि वह न केवल वैश्विक सुरक्षा सहयोग में सक्रिय है, बल्कि अपने नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा को लेकर भी कोई समझौता नहीं करेगा। ये भी पढ़ें-सैम पित्रोदा के बयान पर रार, भाजपा बोली- 26/11 हमले पर भारी पड़ा कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम जापाड 2025 सैन्य अभ्यास पर बोले जायसवाल प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रूस में हो रहे जापाड 2025 सैन्य अभ्यास पर कहा कि इसमें भारत समेत कई देश शामिल हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें नाटो सदस्य जैसे अमेरिका, तुर्की और हंगरी भी पर्यवेक्षक के तौर पर भाग ले रहे हैं। भारत की भागीदारी भी इसमें एक सामान्य रक्षा सहयोग का हिस्सा ही है। कनाडा में खालिस्तानी धमकियों पर प्रतिक्रिया विदेश मंत्रालय ने कनाडा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावासों को मिली खालिस्तानी धमकियों पर कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करना मेजबान देश की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को कनाडा सरकार के साथ उठाया गया है। हाल ही में भारत और कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच सुरक्षा पर द्विपक्षीय बातचीत भी हुई है। ये भी पढ़ें-समाजसेवी राम कंकोणकर की हत्या पर राजनीति गरमाई, विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री आवास तक निकाला मार्च जायसवाल ने कहा कि जब भी सुरक्षा से जुड़ा कोई मुद्दा आता है, भारत तुरंत उस पर संबंधित देश से संपर्क करता है। भारत ने दोहराया कि कनाडा सरकार को वहां मौजूद भारतीय मिशनों और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MEA: यूएस में भारतीय की मौत से कनाडा में खालिस्तानी धमकी तक..., विदेश मंत्रालय ने कई मुद्दों पर दी प्रतिक्रिया #IndiaNews #National #MeaIndia #ZapadExercise #NatoParticipation #KhalistanThreat #CanadaIndiaRelations #UsPoliceShooting #IndianDiaspora #RandhirJaiswalStatement #SubahSamachar