MEA: जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर हुई अहम बातचीत, जल्द पूरा हो सकता है भारत-अमेरिका व्यापार समझौता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर दुनियाभर के बाजार में उथर-पुथल मची हुई है। इसका अच्छा खासा असर अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों में जुड़े देशों पर भी हो रहा है। इसी बीच ट्रंप की टैरिफ नीति का भारत पर होने वाले असर और भारत-अमेरिका के व्यपारिक संबंध को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि बीते3 तारीख को वाणिज्य मंत्रालय ने एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें भारत की स्थिति स्पष्ट की गई थी। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी द्वारा लगाए गए टैरिफ के प्रभावों का अध्ययन कर रहा है। साथ ही, दोनों देशों की व्यापार टीमों के बीच पारस्परिक टैरिफ और व्यापार के मुद्दों पर चर्चा चल रही है। जायसवाल ने यह भी कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को महत्व देता है और दोनों देशों के बीच एक पारस्परिक रूप से लाभकारी और बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों की व्यापार टीमें जल्द ही इस समझौते को अंतिम रूप दे लेंगी। जयशंकर और मार्को रुबियो की बातचीत जायसवाल ने आगेएस जयशंकर और उनके अमेरिकी विदेश मंत्रीमार्को रुबियो के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण टेलीफोन बातचीत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा किइस बातचीत में दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें क्षेत्रीय विकास, अंतर्राष्ट्रीय विकास, और द्विपक्षीय व्यापार समझौते के जल्द समापन के महत्व पर जोर दिया गया। ये भी पढ़ें:-India-UK: निर्मला सीतारमण और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर की मुलाकात, भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर दिया जोर भारत-अमेरिका व्यपारिक संबंधों पर चर्चा जायसवाल ने आगेबताया कि दोनों नेताओं ने विशेष रूप से अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर विचार किया और इस बात पर सहमति जताई कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देना चाहिए। जयशंकर ने इस बातचीत के बाद कहा कि उन्होंने और रुबियो ने इंडो-पैसिफिक, भारतीय उपमहाद्वीप, यूरोप, मध्य पूर्व/पश्चिम एशिया और कैरिबियन सहित कई भू-राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। तहव्वुर राणा मुद्दे पर भी बोले जायसवाल साथ ही रणधीर जायसवाल ने आगे मुंबई हमले के आरोपीतहव्वुर राणा की वापसी पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा किअमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की याचिका को खारिज कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि राणा के प्रत्यर्पण के बारे में फिलहाल कोई नई जानकारी नहीं है, और उचित समय पर इस पर अपडेट दिया जाएगा। VIDEO | Delhi: Addressing a press conference, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, “US Supreme Court has rejected Tahawwur Ranas plea. As far as the extradition of Mr Rana is concerned, at this point, I dont have an update. We will provide the update at the appropriate time.”… pic.twitter.com/AQjnDaAPKV — Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MEA: जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर हुई अहम बातचीत, जल्द पूरा हो सकता है भारत-अमेरिका व्यापार समझौता #IndiaNews #National #International #RandhirJaiswal #MinistryOfForeignAffairs #SJaishankar #MarcoRubio #Us-indiaRelations #Tariff #Bangladesh #SubahSamachar