Meerut: 29वीं अंतरवाहिनी पीएसी कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता शुरू, तीन दिन तक चलेगा खेल महोत्सव
मेरठ में रुड़की रोड स्थित 06वीं वाहिनी पीएसी परिसर में बुधवार को 29वीं अंतरवाहिनी पीएसी कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता–2026 का भव्य शुभारंभ किया गया। यह पश्चिमी जोन स्तरीय प्रतियोगिता 28 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में होंगी कई खेल स्पर्धाएं तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुश्ती के साथ-साथ बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग और आर्म रेसलिंग जैसी स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न वाहिनियों से आए प्रतिभागी इन मुकाबलों में अपनी शारीरिक दक्षता और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:52 IST
Meerut: 29वीं अंतरवाहिनी पीएसी कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता शुरू, तीन दिन तक चलेगा खेल महोत्सव #CityStates #Meerut #पीएसीकुश्तीप्रतियोगिता #अंतरवाहिनीखेलप्रतियोगिता #मोदीपुरमपीएसी #पश्चिमीजोनखेलआयोजन #पीएसीस्पोर्ट्सन्यूज #PacWrestlingCompetition #InterBattalionSportsEvent #ModipuramPacSports #UpPacTournament #WrestlingClusterCompetition #SubahSamachar
