Meerut News Live : हत्यारोपी दे रहा जान से मारने की धमकी, बागपत में महिलाओं ने अफसरों से लगाई गुहार

बिजनौर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले बिलाई चीनी मिल पर बकाया भुगतान को लेकर शनिवार को पांच किसान महिलाओं ने क्रमिक अनशन शुरू किया गया। पिछले बीस दिनों से इस चीनी मिल पर धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन चल रहा है। शनिवार को किसानों के गन्ने का गत वर्ष और चालू सत्र का समस्त बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाने को लेकर 20वें दिन भी धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन जारी रहा। गांव धनौरी निवासी केलो देवी पत्नी स्वर्गीय ओमपाल सिंह, रेशमा देवी पत्नी संजय सिंह, करनदेई पत्नी वीर सिंह, सोनी देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह व गांव खेड़की टप्पा निवासी कमला देवी पत्नी मुन्नू सिंह अपने पौत्र शिवांश समेत पांच महिलाओं ने घरेलू कार्य छोड़कर किसानों की हित में आरपार की लड़ाई के लिए शनिवार को क्रमिक अनशन शुरू किया। किसान महिलाओं का कहना है कि मिल गेट पर दो जनवरी से बिलाई चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान न मिलने पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा क्रमिक अनशन किया जा रहा है। किसान भूखमरी के कगार पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि परिवार में बच्चों की उच्च शिक्षा, उनकी शादी व घरेलू सामान के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मिल द्वारा किसानों के गन्ने का जब तक समस्त बकाया भुगतान नहीं मिल महिलाओं द्वारा आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए अपना समर्थन देकर पीछे नहीं हटेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News Live : हत्यारोपी दे रहा जान से मारने की धमकी, बागपत में महिलाओं ने अफसरों से लगाई गुहार #CityStates #Baghpat #Meerut #MeerutNews #WestUpNews #LatestNews #UpNews #SubahSamachar