Meerut News Live: ठंड का कहर, 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, कुत्तों ने किशोर पर बोला हमला, बुरी तरह जख्मी
बिजनौर के कालागढ़ में नव वर्ष पर वनों में वन एवं वन्य जीव तस्करों के प्रवेश को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने स्निफर डॉग के साथ जनपद बिजनौर की सीमा पर गुर्जर डेरों पर तलाशी अभियान चलाया। कालागढ़ के वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार भट्ट ने बताया कि रात्रि तीन बजे से वन विभाग की टीम कालागढ़, पाखरो एवं मोरघाटी रेंज के इलाके में गश्त कर रही है। नव वर्ष पर वनों में जश्न मनाने के नाम पर लोग प्रवेश कर जाते हैं। इस दौरान बावरिया गैंग जैसे खतरनाक वन्यजीव तस्कर वनों में प्रवेश के लिए जुगत लगाए रहते हैं। अक्सर यह सीमा पर बसे गुर्जरों के डेरों में शरण ले लेते हैं। कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा जनपद बिजनौर की उत्तरी सीमा से मिलती है। यह सीमा क्षेत्र अतिसंवेदनशील घोषित है। अधिकारी व कर्मचारी इस पूरे क्षेत्र पर निगरानी कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 10:44 IST
Meerut News Live: ठंड का कहर, 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, कुत्तों ने किशोर पर बोला हमला, बुरी तरह जख्मी #CityStates #Bijnor #Meerut #Shamli #MeerutNews #UpNews #LatestNews #CityNrws #SubahSamachar