Meerut News Live: सोनभद्र जेल भेजे गए हाजी याकूब कुरैशी, रणजी मैच में यूपी ने ओडिशा की टीम को दिए झटके
मेरठ कॉलेज के छात्र विजित तालियान पर हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी प्रिंस का शांति भंग में चालान कर दिया है, जबकि दूसरे आरोपी छात्र संघ के पूर्व महामंत्री चीकू का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मारपीट में चीकू भी घायल हो गया था। वहीं, कुछ छात्रों ने लालकुर्ती थाने में पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले में ठीक से कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। सरधना के छुर गांव निवासी विजित तालियान के मुताबिक शुक्रवार रात पूर्व महामंत्री ने फोन कर आधे घंटे में हत्या करने की धमकी दी थी। बाद में नशे की हालत में आरोपी अपने साथी के साथ बेगमबाग स्थित विजित के फ्लैट के पास पहुंचा। यहां मौजूद छात्रों ने पूर्व महामंत्री और उसके एक साथी को पकड़ लिया था। सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपियों के पास धारदार हथियार भी थे। पुलिस ने पूर्व महामंत्री और उसके साथी प्रिंस निवासी गंगानगर को पकड़ लिया था, लेकिन बाद में पुलिस ने दोनो को छोड़ दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 09:02 IST
Meerut News Live: सोनभद्र जेल भेजे गए हाजी याकूब कुरैशी, रणजी मैच में यूपी ने ओडिशा की टीम को दिए झटके #CityStates #Baghpat #Bijnor #Meerut #Muzaffarnagar #Saharanpur #Shamli #UttarPradesh #MeerutNewsToday #WeatherToday #SubahSamachar