Meerut: सेंट्रल मार्केट मामले में दबाव बढ़ा, ध्वस्तीकरण के आदेश से सहमे व्यापारी, काले बैनरों से जताया विरोध

मेरठ के शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में ध्वस्तीकरण के आदेश से व्यापारियों में बेचैनी है। लगातार व्यापारी आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से मिलकर गुहार लगा रहे हैं। बाजार स्ट्रीट के लिए भी व्यापारियों को शमन शुल्क जमा कराना होगा। इसके लिए आठ से 110 फीट तक प्रतिष्ठान ध्वस्त करने होंगे, तभी बात बनेगी। रविवार को व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में काले बैनर लगा दिए। व्यापार बचाओ संघर्ष समिति की ओर से एक लाख परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट का हवाला देकर व्यापार व परिवार बचाने की मांग की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: सेंट्रल मार्केट मामले में दबाव बढ़ा, ध्वस्तीकरण के आदेश से सहमे व्यापारी, काले बैनरों से जताया विरोध #CityStates #Meerut #सेंट्रलमार्केटमेरठ #CentralMarketDemolition #व्यापारीविरोध #SahastrinagarMarketNews #MeerutLatestNews #अवैधनिर्माणध्वस्तीकरण #व्यापारियोंकाप्रदर्शन #सुप्रीमकोर्टआदेश #आवासविकासमेरठ #MarketDemolitionProtest #SubahSamachar