Noida News: तमंचा से लोगों को डराने का आरोपी गिरफ्तार

रबूपुरा। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को देर रात सेक्टर 20 में मिर्जापुर की ओर आने वाले रास्ते पर पुलिस गश्त कर रही थी। यहां जानकारी मिली कि एक निर्माणाधीन कंपनी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक लोगों को डराने और भयभीत करने के लिए हाथों में तमंचा लहरा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने गांव रौनीजा निवासी आरोपी सुंदर सिंह को गिरफ्तार किया। युवक के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: तमंचा से लोगों को डराने का आरोपी गिरफ्तार #MenArrestedWithRivolver #SubahSamachar