Merry Christmas: टूटे जाम छलकाते नजर आए कटरीना-विजय सेतुपति, आते ही 'मैरी क्रिसमस' के पोस्टर ने मचाई खलबली
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में अभिनेत्री साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी। कल क्रिसमस है और ऐसे में आज अभिनेत्री ने अपने फैंस को तोहफा दिया है। कटरीना ने अपनी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' का पहला पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म कुछ ट्विस्ट के साथ जल्द ही सिनेमाघरों मेंदेने वाली है। View this post on Instagram A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 15:58 IST
Merry Christmas: टूटे जाम छलकाते नजर आए कटरीना-विजय सेतुपति, आते ही 'मैरी क्रिसमस' के पोस्टर ने मचाई खलबली #Bollywood #National #MerryChristmas #KatrinaKaif #VijaySetupathi #EntertainmentNews #SubahSamachar