Panipat News: अधेड़ की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
समालखा। दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर चुलकाना फ्लाईओवर के नीचे डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके पास एक आधार कार्ड मिला है। जिसके आधार पर उनका नाम आशाराम निवासी चुलकाना शाम मंदिर बताया गया है। उनकी उम्र 45 वर्ष है। हादसा शनिवार शाम छह बजे के करीब का है। मालगाड़ी पानीपत से दिल्ली की तरफ जा रही थी। राहगीरों ने जीआरपी को इसकी सूचना दी। जीआरपी चौकी प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार चुलकाना के ग्रामीणों से अधेड़ के बारे में पता किया जा रहा है। परिजनों के शिनाख्त करने के बाद अधेड़ के बारे में पता चल पाएगा। जीआरपी ने शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:10 IST
Panipat News: अधेड़ की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत #Middle-agedManDiesAfterBeingHitByAFreightTrain #SubahSamachar