Kangra News: सिहोरवाला पुल के पास नदी में बहा प्रवासी मजदूर, तलाश जारी

ज्वालामुखी (कांगड़ा)। थाना खुंडियां के अंतर्गत सिहोरवाला पुल के पास शुक्रवार को व्यास नदी में नहाते समय 27 वर्षीय प्रवासी मजदूर दुर्गेश तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उसे ढूंढने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।जानकारी के अनुसार, दुर्गेश (27) निवासी वडगोह, जिला संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश), पालमपुर के ठाकुरद्वारा में रहकर पीओपी डिजाइन का काम करता था। होली के दिन वह होली खेलने के बाद अन्य प्रवासी मजदूरों के साथ नदी में नहाने गया था, जहां वह तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना दुर्गेश के भाई योगेश कुमार ने पुलिस को दी, जिसके बाद थाना खुंडियां और एसडीआरएफ की टीम ने ड्रोन कैमरे की सहायता से तलाश शुरू की।डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन तलाश जारी रहेगी। शनिवार देर शाम तक बारिश के बावजूद अभियान जारी था, लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सिहोरवाला पुल के पास नदी में बहा प्रवासी मजदूर, तलाश जारी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar