चंडीगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप: डेंटिस्ट-व्यापारी पर केस, डाॅक्टर ने भी दी रंगदारी मांगने की शिकायत

सेक्टर 19 थाना पुलिस ने एक डेंटिस्ट और मुल्लांपुर के एक कपड़ा व्यापारी पर गैंगरेप का केस दर्ज किया है। वहीं दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में डेंटिस्ट की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की जीरो एफआईआर दर्ज आगे की जांच के लिए मुल्लांपुर थाने को भेज दी है। यह भी पढ़ें:स्कूली छात्रा से गाड़ी में दुष्कर्म:शिक्षक बना भक्षक नाबालिग को लिफ्ट के बहाने कार में बिठाया, फिर लूट ली आबरू डेंटिस्ट ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उससे 36,500 कनाडाई डॉलर (करीब 22 लाख रुपये) ले चुके हैं। आरोपियों ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई और मामले में एफआईआर दर्ज न करने के बहाने पैसे ऐंठ लिए। अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप: डेंटिस्ट-व्यापारी पर केस, डाॅक्टर ने भी दी रंगदारी मांगने की शिकायत #Crime #Chandigarh #Misdeed #ChandigarhCrime #MullanpurPolice #SubahSamachar