Health Tips: आंवला के जूस में मिला लें ये एक चीज, रोज सुबह पीने से दूर होगा कब्ज और हेयर फॉल की समस्या
Amla Aloe Vera Juice Ke Fayde:आज के समय में बहुत से लोग कब्ज और हेयर फॉल की समस्या से परेशान रहते हैं। आंवला और एलोवेरा का जूस भारतीय पारंपरिक चिकित्सा में सदियों से उपयोग किया जाता रहा है। इन्हें एक साथ मिलाकर सुबह खाली पेट पीना किसी टॉनिक से कम नहीं है और ये न सिर्फ कब्ज से आराम दिलाती हैं बल्कि हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं। ये दोनों ही सामग्रियां एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और खनिजों से भरपूर हैं, जो शरीर को आंतरिक रूप से मजबूत बनाती हैं। आंवला विटामिन सी का एक उत्कृष्ट स्रोत है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने, त्वचा को चमकदार बनाने और कोलेजन उत्पादन में मदद करने के लिए जाना जाता है। वहीं, एलोवेरा अपने शीतलन और सूजन-रोधी गुणों के कारण पाचन तंत्र को शांत करने में अद्भुत रूप से काम करता है। जब इन दोनों को मिलाया जाता है, तो इनके स्वास्थ्य लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं। यह मिश्रण न केवल कब्ज और एसिडिटी जैसी आम पाचन समस्याओं को दूर करता है, बल्कि यह हेयर फॉल (बालों का झड़ना) जैसी समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है। यह एक सरल लेकिन प्रभावी दिनचर्या है जो शरीर को डिटॉक्सिफाई करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 17:55 IST
Health Tips: आंवला के जूस में मिला लें ये एक चीज, रोज सुबह पीने से दूर होगा कब्ज और हेयर फॉल की समस्या #HealthFitness #National #आंवलाएलोवेराजूसकेफायदे #AmlaAloeVeraJuiceKeFayde #कब्जकेलिएआंवलाएलोवेराजूस #KabzKeLiyeAmlaAloeVeraJuice #हेयरफॉलकेलिएआंवलाजूस #HairFallKeLiyeAmlaJuice #खालीपेटआंवलाएलोवेराजूस #KhaliPetAmlaAloeVeraJuice #SubahSamachar
