Gurugram News: विधायक मुकेश शर्मा ने विधानसभा में इनडोर स्टेडियम की मांग की
विधानसभा में शहर की सीवर, बिजली, सफाई और 6 पॉलिक्लीनिक स्थापित करने का भी मुद्दा उठायाअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के शून्यकाल के दौरान गुरुग्राम विधानसभा के विधायक मुकेश शर्मा ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाते हुए सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की। इसमें अस्पताल, बस डिपो, खेल स्टेडियम, सीवर समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम जैसे विकसित शहर में भी कई बुनियादी समस्याएं आज भी लोगों को परेशान कर रही हैं। उन्होंने विधानसभा में पांच मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। आयुध डिपो क्षेत्र सहित अशोक विहार 1, 2, 3, शीतला कॉलोनी और राजीव नगर में अभी बिजली के मीटर नहीं लगे हैं जिससे लोग परेशान है। इन क्षेत्रों में शीघ्र मीटर लगवाने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी। वर्तमान बस स्टैंड की जर्जर हालत पर चिंता जताते हुए गुरुग्राम में अत्याधुनिक, सुविधायुक्त और पार्किंग वाले नए बस स्टैंड के निर्माण की जरूरत बताई। विधानसभा क्षेत्र में किसी बड़े स्टेडियम की अनुपस्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने सेक्टर-5 हुडा ग्राउंड में इनडोर स्टेडियम बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, ताकि खिलाड़ी 2036 ओलंपिक की तैयारी कर सकें। बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में पुरानी सीवर लाइनें अपर्याप्त हैं। उन्होंने नई और बड़ी सीवर लाइनें बिछाए जाने की मांग की, ताकि जलभराव जैसी समस्या से लोगों को राहत मिल सके। विधायक ने कहा कि 700 बेड वाले प्रस्तावित सरकारी अस्पताल का निर्माण शीघ्र शुरू हो। साथ ही, 6 नए पॉलीक्लिनिक अस्पताल भी स्थापित किए जाएं, जिससे हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। मुकेश शर्मा ने कहा इन विषयों को पिछले सत्र में भी उठाया था, आग्रह है कि सरकार इन समस्याओं जल्द से जल्द ध्यान दे और समाधान सुनिश्चित करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:41 IST
Gurugram News: विधायक मुकेश शर्मा ने विधानसभा में इनडोर स्टेडियम की मांग की #MLAMukeshSharmaDemandedAnIndoorStadiumInTheAssembly #SubahSamachar