Love Jihad: मोइन खान ने फेसबुक पर अंश बनकर हिंदू किशोरी से की दोस्ती, फुसलाकर ले गया, दुष्कर्म को दिया अंजाम
फिरोजाबाद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां मोइन ने फेसबुक पर अंश बनकर एक हिंदू किशोरी से दोस्ती की। इसके बाद उसे बहला-फुसलाकर अपने बताए स्थान पर बुलाया। यहां किशोरी के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। मामला टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी की फेसबुक पर अंश नामक युवक से दोस्ती हो गई। कुछ दिनों में ही दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। एक जनवरी को अंश, किशोरी को बहला-फुसला साथ ले गया। परिजनों को जानकारी हुई तो सच्चाई पता की। जानकारी पर पता चला कि चला कि अंश वास्तव में मोइन खान है। वह मेरठ जिले के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव का रहने वाला है। जानकारी बोने के बाद परिजनों ने मोइन खान व एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी बीच पुलिस को जानकारी हुई कि आरोपी किशोरी के साथ मोहम्मदाबाद के पास खड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को बरामद करके परिजनों को सौंप दिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। आरोपी मोइन खान को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद पीड़िता को अपने साथ भगा ले गया था। उसके बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 18:46 IST
Love Jihad: मोइन खान ने फेसबुक पर अंश बनकर हिंदू किशोरी से की दोस्ती, फुसलाकर ले गया, दुष्कर्म को दिया अंजाम #CityStates #Firozabad #Agra #FirozabadPolice #SubahSamachar