Moradabad Crime News: पथराव और फायरिंग में एक और आरोपी गिरफ्तार, नशे में कार दौड़ा रहे दो युवकों को पकड़ा

पाकबड़ा पुलिस ने उमरी सब्जीपुर बवाल के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर उमरी सब्जीपुर गांव में दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों को नामजद करते हुए पचास अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया की इस मामले में एक और आरोपी इस्तशाबुल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अब तक इस मामले में पुलिस सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad Crime News: पथराव और फायरिंग में एक और आरोपी गिरफ्तार, नशे में कार दौड़ा रहे दो युवकों को पकड़ा #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #PakbaraFiring #PakbaraRiot #MoradabadFiring #MoradabadCrimeNews #BilariPolice #KundarkiPolice #MoradabadCrimeUpdate #SubahSamachar