Moradabad: छजलैट के चौदह साल पुराने में मामले तत्कालीन बीडीओ ने दर्ज कराए बयान, आजम समेत कई सपाई आरोपी

छजलैट के चौदह साल पुराने प्रकरण में बुधवार को तत्कालीन बीडीओ ने कोर्ट पहुंचकर बयान दर्ज कराए। गुरुवार को इस मामले में दोबारा सुनवाई होगी।छजलैट थाने के सामने पुलिस ने 29 जनवरी 2008 को पूर्व मंत्री और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खां की गाड़ी चेकिंग के लिए रुकवाई थी। जिसे लेकर विवाद बढ़ गया था। आसपास के जनपदों से सपा नेता मौके पर पहुंच गए थे। जिन पर आरोप लगा था कि उन्होंने जनता को उकसा कर सड़क जाम करते हुए बवाल किया था। आरोप है कि सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न की थी। इस मुकदमे की सुनवाई जिले की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट स्मिता गोस्वामी की अदालत में की जा रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि बुधवार को बचाव पक्ष की ओर से तत्कालीन बीडीओ को पेश किया गया। जिनसे अभियोजन पक्ष की ओर से जिरह पूरी की गई। अदालत ने अग्रिम कार्यवाही के लिए पांच जनवरी की तारीख नियत की है। आजम खां और अब्दुल्ला आज़म न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। जिनकी ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जबकि पूर्व विधायक नईम ऊल हसन, मनोज पारस, डी पी यादव, राजेश यादव अदालत में हाजिर हुए। मुनादी करने वाले गवाह हुए कोर्ट में पेश पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ चल रहे अदालत के अवमानना के मामले में बुधवार को वादी पक्ष की ओर से गवाह हाजिर हुआ। जिसने इस मामले में मुनादी के रूप में आजम खां को सूचित किया था छजलैट के चौदह साल पुराने मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर आजम खां के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस दर्ज किया गया। इस मामले में कई बार आजम खां के खिलाफ समन जारी होने के बाद भी वह अदालत में हाजिर नहीं हुए थे। जिस पर उनके खिलाफ थाना छजलैट में अदालत की अवमानना का मुकदमा वर्ष 2020 में दर्ज कर दिया गया था। उक्त मुकदमें की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट स्मिता गोस्वामी की अदालत में की जा रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि बुधवार को मुनादी करने वाले अरुण कुमार अदालत में पेश होकर अपने ब्यान दर्ज कराए जिन्होंने बताया कि इस मामले में आजम खां को मुनादी के साथ सूचित किया गया था।अदालत ने अग्रिम कार्यवाही एवं शेष साक्ष्य के लिए 9 जनवरी लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: छजलैट के चौदह साल पुराने में मामले तत्कालीन बीडीओ ने दर्ज कराए बयान, आजम समेत कई सपाई आरोपी #CityStates #Moradabad #MoradabadNews #MoradabadTodayNews #MoradabadCourt #SubahSamachar